महिला समेत दो शराब तस्कर दबोचे
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। अलग-अलग स्थान से गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से देशी शराब के 90टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। सलेमपुर से गिरफ्तार किए गए मोनू कुमार पुत्र सुदेश कुमार के कब्जे से 48 व टिबड़ी से भेल जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार की गयी महिला आरोपी के कब्जे से 42 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।