पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने की साईन बोर्ड लगाने और स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
हरिद्वार। वार्ड 3 के पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर क्षेत्र में सड़कों के किनारे साईन बोर्ड एवं सड़कों पर स्पीड ब्र्रेकर लगाने,दुर्गा नगर से कैलाश गली तक हिलबाईपास के समीप सड़क बनाने,मोतीचूर हिल बाई पास पर प्रकाश व्यवस्था को ठीक करने की मांग की है। पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि सूखी नदी से दूधाधारी चौक तक घनी आबादी,स्कूल,धर्मशालाएं एवं होटल हैं।जिस कारण सड़कों पर काफी भीड़ रहती है।वाहनों के तेज गति से चलने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसलिए पूरे क्षेत्र में सड़कों के किनारे साईन बोर्ड लगाने के साथ सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। बाहर से आने वाले यात्रियों,श्रद्धालुओं को स्थान ढूंढने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए साईन बोर्ड पर क्षेत्रों के नाम भी अंकित कराए जाएं। इसके अलावा हिलबाई पास से दुर्गानगर और कैलाश गली तक जाने वाला रास्ता खराब होने के कारण लोग चोटिल हो रहे हैं। इसलिए रास्ते पर सड़क का निर्माण कराया जाए। उन्होंने मोतीचूर हिल बाईपास पर प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग करते हुए कहा कि मोतीचूर हिल बाई पास विस्तार पर वाहनो की आवाजाही दिन रात रहती है। रास्ता वन क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण वन्य जीव अक्सर रास्ते पर आ जाते है। पिछले काफी समय से यहां की समस्त लाईटे बंद हैं। जिससे किसी भी दिन कोई दुर्घटना हो सकती है। इसलिए प्रकाश व्यवस्था को तत्काल ठीक कराया जाए।