वरिष्ठ नागरिकों को दी साईबर क्राईम और बैंक योजनाओं की जानकारी
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन की बैठक में संगठन के सदस्यों को साईबर क्राईम से बचने के उपायों और बैंक योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गयी। ज्वालापुर इंटर कालेज प्रांगण में आयोजित बैठक का शुभारंभ करते हुए संगठन के उन सदस्यों जिनका जन्म दिन था,उन्हें,उनके परिवार को बधाई दी गयी।बैठक में हेल्प एज इंडिया के सदस्य वैभव बिष्ट और कुमारी अदिति ने सदस्यों को साईबर क्राईम से बचाव के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आधार कार्ड को उपयुक्त विभाग या अधिकारी को ही दें। यदि आप डीजिटल अरेस्ट हो गये है तो 1930नम्बर पर सम्पर्क करें।उत्कर्ष बैंककर्मियों ने बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को बचत खातों और समयावधि जमा योजना में जमा धन पर समय सीमा के अनुसार अलग दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।बताया कि उत्कर्ष बैंक द्वारा अन्य बैंकों की अपेक्षा 9.1 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। बैठक के अंत में संगठन के सदस्यों ने विद्युत विभाग पर बिल के अनुसार धनराशि वसूलने और रसीद कम धनराशि की देने तथा शेष धन को जमानत राशि बताने पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से कदम उठाने की मांग की।बैठक में संगठन अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह,सुखबीर सिंह,संतोष सिंह,ंशिवबचन प्रजापति,संतराम,अतर सिंह,महेंद्र शर्मा, सोमपाल सिंह,भोपाल सिंह,सुंदरलाल,सोमपाल सागर,पीसी धीमान,केपी शर्मा,प्रेम भारद्वाज ,गिरधारी लाल,सीताराम,हरीनाथ धीमान,अरुण सिंह राणा,अशोक पाल,मोहित अग्रवाल,आनंद प्रकाश गौड,सुभाष चन्द,एसएल छावड़ा,राधेश्याम विद्यालंकार,महेंद्र सिंह चौहान,रामबाबू सिंह,शिव चरण,रामसागर,भोपाल सिह,एससीएस भास्कर,बाबूलाल,एससी ग्रोवर,वीसी गोयल,विद्या सागर आदि मौजूद रहे।