गांजे समेत तस्कर दबोचा

हरिद्वार। नशीले पदार्थो की तस्करी व बिक्री रोकने लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस ने गांजे समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए थाना पुलिस टीम ने राजा बिस्कुट कंपनी के पीछे से मनोज सिंह पुत्र जल सिंह निवासी पाल मेडिकल वाली गली रावली महदूद को दबोच लिया। उसके कब्जे से 1किलो 330ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।पुलिस टीम में एसओ मनोहर सिंह भंडारी,एएसआई सुभाष रावत, कांस्टेबल दीपक दानू,अनिल कंडारी शामिल रहे।