प्रधानमंत्री मोदी के जनकल्याणकारी नीतियों से मिली दिल्ली चुनाव में जीत-नसीम सलमानी


हरिद्वार। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मौहल्ला हज्जाबान में मिठाईयां बांटी। वरिष्ठ भाजपा नेता नसीम सलमानी व प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी के नेतृत्व में नसीम सलमानी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को जीत की बधाई दी। नसीम सलमानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और जनकल्याणकारी नीतियों की वजह से ही विशाल जीत संभव हो पाई है। शहनवाज सलमानी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत का पूरे देश की राजनीति में बड़ा संदेश गया है। दिल्ली की जनता ने यह बात पूरी तार साफ कर दी है कि झूठ फरेब की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल सकती। गुलाम साबिर ने कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत मिलने पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस अवसर पर नसीम सलमानी,जमशेद खान,गुलाम साबिर,शहनवाज सलमानी,हाजी मुकर्रम,मेहरबान शेख,मुख्तियार सलमानी,गुलनवाज,सोनू सलमानी,उमर सलमानी,मोहीन शेख,शमशेर सलमानी,गफ्फार सलमानी, अमजद सलमानी, आरिफ सलमानी, जावेद सलमानी, रमीज सलमानी आदि उपस्थित रहे।