व्यापारियों के हितों के लिए हर संघर्ष को तत्पर है जिला व्यापार मंडल-संजीव नैय्यर


हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की नवगठित जिला कार्यकारिणी की परिचय बैठक मध्य हरिद्वार स्थित एक होटल में संपन्न हुई। व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संजीव नैय्यर की अध्यक्षता और जिला महामंत्री प्रदीप कालरा के संचालन में संपन्न बैठक में नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी,सदस्यों के साथ प्रदेश के पदाधिकारी एक दूसरे से परिचय प्राप्त किया। बैठक में वक्ताओं ने संगठन के सशक्ति करण,व्यापारी समस्याओं के निराकरण,आने वाले समय में व्यापारिक कठिनाइयों पर अपने विचार रखें। जिलाध्यक्ष संजीव नैय्यर ने नवनियुक्त जिलाकार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि और विजय शर्मा ने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पूरे प्रदेश में व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला और प्रदेश की छोटी से छोटी व्यापारिक इकाई के व्यापारियों के हितों की चिंता करने वाला एकमात्र व्यापारिक संगठन है। प्रदेश मंत्री राकेश गोयल और राजन सेठ ने कहा कि हरिद्वार के जिला अध्यक्ष और जिला महामंत्री ने समस्त व्यापारी प्रतिनिधियों से चर्चा कर अत्यंत संतुलित और सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने वाली कार्यकारिणी का गठन किया है,इसके लिए वह साधुवाद के पात्र है। उन्होंने यह भी अपेक्षा जताई कि शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी उन सभी क्षेत्रों का दौरा कर वहां इकाइयों का पुर्नगठन करेगी। जहां अभी वर्तमान में कोई इकाई सक्रिय रूप से कार्यरत नहीं है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष संजीव नैय्यर ने प्रदेश नेतृत्व को आश्वस्त किया कि हरिद्वार का जिला व्यापार मंडल सदैव व्यापारियों के हितों के लिए हर संभव संघर्ष करने के लिए तत्पर रहेगा।उन्होंने नवगठित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2027 में होने वाले अर्द्धकुंभ को कुंभ की तर्ज पर आयोजित करने का सरकार का निर्णय सराहनीय है।इससे स्थानीय व्यापारियों को लाभ होगा।उन्होंने कहा कि ऑनलाईन कंपनियों के कारोबार से व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है,सरकार को तरफ ध्यान देना चाहिए।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेशमंत्री सुरेश गुलाटी,कमल बृजवासी,रवि ढींगरा ,अभिनव भारद्वाज,प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश भार्गव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश पुरी,मनोज सिंघल,जिला व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष संजय गोयल,युवा व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा,तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल शर्मा,हरिद्वार शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पराशर,महामंत्री अमन शर्मा, कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा,ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता,महामंत्री विकी तनेजा ,लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता,शिवालिक नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र बिश्नोई,अजय मलिक,बुड्ढी माता व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल और जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित मौजूद रहे।