डीएम के निर्देश पर सडक दुर्घटना के मामले में मृतका के परिजनों को चार लाख का मुआवजा

हरिद्वार। बीती साय भेल मध्य मार्ग पर तेज हवाओं के चलने से पेड गिरने के दौरान चपेट में दो युवती में से एक की मौत के मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा राहत राशि मद से मृतका के परिजनों को चार लाख रूपये का चेक दिया जा रहा है,जबकि घायल युवती का उपचार जारी है। गौरतलब है कि मंगलवार को तेज हवाओं के चलने की वजह से भेल मध्य मार्ग पर अचानक एक विशाल पेड गिर गया,इसी दौरान वहां से स्कूटी से गुजर रही दो युवती पेड की चपेट में आ गयी,इस घटना में एक युवती टिबडी निवासी आंचल की मौत हो गयी,जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गयी,जिसे उपचार के लिए मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स के हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर आपदा राहत कोष से चार लाख का चेक मृतका के परिजनों को प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया है। साथ ही एम्स में दाखिल घायल युवती सोनिया का उपचार प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है।