चोरी की बाइक समेत आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे का आदि है और बाइक चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। मौहल्ला तेलिान निवासी रिंकू कुमार द्वारा दर्ज कराए गए बाइक चोरी के मुकद्मे की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल नहर पटरी के पास से विवेक कपूर पुत्र स्वर्गीय संजीव कपूर निवासी मुखिया गली भूपतवाला को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी शराब पीने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए उसने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार सैनी,कांस्टेबल रोहित बरोड़िया,मनोज डोभाल शामिल रहे।