वार्षिक उत्सव में छात्र तथा छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये लोगों का मनमोह लिया


हरिद्वार। शिवालिक हाइट्स जूनियर हाई स्कूल रावली महदूद के प्रांगण मे रविवार को वार्षिक उत्सव मनाया गया। वार्षिक उत्सव के अवसर पर छात्र तथा छात्राओं ने दर्शकों तथा अभिभावकों का अपने प्रदर्शन से मनमोह लिया। सोफिया वंशिका और आराध्या ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। क्लास प्ले की दिशा और मानाविक ने गुलाबी शरारा पर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत करके दर्शकों का मनमोह लिया। इसी के साथ कक्षा 8 तथा 7 की सोफिया वंशिका वासु कनिका आराध्या उन्नति कनक कीर्ति खुशी छात्राओं ने स्टेट फोक डांस पर अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत दी। क्लास 2 मिष्टी हरियाणवी गाने नाच नाच गदर गाने पर प्रस्तुति दी। कक्षा 3 की आद्या कनक दीक्षा नैतिक ने बॉलीवुड के धड़क धड़क गाने पर प्रस्तुति दी। कक्षा 4 व 5 वैष्णवी आराध्या ज्ञानेत्री तृषा ने पंजाबी साडी गली गाने पर प्रस्तुति दी। कक्षा 4 के कृष्ण और तृषा ने सोलो डांस लड़की बड़ी अंजनी है पर प्रस्तुति प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। कक्षा के जी और यूकेजी के छोटे छोटे बच्चों ने मोबाइल के नकारात्मक रुप को डांस के माध्यम से प्रस्तुत किया। कक्षा 6ए 7और आठ के लड़कों ने शिक्षा के विषय पर डांस के माध्यम से प्रस्तुति दी। वार्षिक उत्सव में मौजूद सभी अतिथियों ने स्कूल के सभी बच्चो की प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिवालिकनगर पालिका के चेयरमैन राजीव शर्मा उपस्थित रहे। चेयरमैन राजीव शर्मा ने छात्रों के प्रदर्शन पर सभी पार्टिसिपेट बच्चों का हौसला बढ़ाया। अभिभावकों को भी उनके बच्चों के प्रदर्शन पर उन्हें तथा आयोजन करने वाले शिक्षकों को भी बधाई दी। विद्यालय के अध्यक्ष प्रोफेसर आर.के.एस.डागर तथा स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज बाला पूर्व में किए शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए आज भी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की सहराना की। प्रोग्राम की कार्यक्रम का संचालन कक्षा 8 की रिद्धि और राज ठाकुर ने की,कक्षा 7की आस्था भी मौजूद रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में जाट समाज पंचपुरी के अध्यक्ष डी.के.चौधरी जाट समाज हरिद्वार के सचिव नरेश बालियान प्रदीप चौहान,पवन चौहान,पंकज चौहान और कुलभूषण तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर छात्रों को उनके विभिन्न स्पोर्ट्स के लिए पारितोषिक किया जिसमें क्रिकेट बैडमिंटन बास्केटबॉलरेस खो खो म्यूजिकल चेयर डोस बॉल आदि गेम रहे। सभी कक्षाओं की रेस के लिए विजय बच्चों को सर्टिफीकेट और मेडल दिये गए। इसी के साथ क्रिकेट में कक्षा 7 के छात्रों ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया। प्रणीत कुमार यादव मन ऑफ द मैच रहे। बैडमिंटन में प्रथम स्थान पर आराध्या दूसरे स्थान पर आकृति और तीसरे स्थान पर हिमानी रही सभी को सर्टिफिकेट मेडल से सम्मानित किया गया। बास्केटबॉल में कक्षा 8के लड़कों ने बाजी मारी और और ट्रॉफी पर कब्जा किया। इसी के साथ लड़कियों में कक्षा 7की छात्राओं ने ट्रॉफी हासिल की। खो खो की चौंपियन कक्षा 4 की छात्राएं रही। पिंगपोंग बॉल में कक्षा 2 के तनिष ने प्रथम वंशदूसरा तथा शिवांश ने तीसरे स्थान के विजेता रहे। म्यूजिकल चेयर में कक्षा एक के अदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी अनीता शुक्लाए काजल वर्मन दीपा पंत रही। और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं भीउपस्थित रहे। प्रोफेसर आरकेएस डागर ने सभी अतिथियों शिक्षकों प्रतिभागियों अभिभावकों और पत्रकार बंधुओ काप्रोग्राम के सफलतापूर्वक समापन होने पर सभी का धन्यवाद किया। और साथ में स्कूल के सभी बच्चो काउत्साहवर्धन किया।