बरेली से स्मैक लेकर आए नशा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथी के साथ मिलकर कांवड़ मेले में स्मैक बेचने का था प्लान


हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने बरेली से स्मैक की खेप लेकर आए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार में चल रहे कांवड़ मेले में बेचने के लिए अपने साथी को पहुंचाने आया था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 100.76 ग्राम स्मैक,डिटिजल तराजू व मोबाइल फोन बरामद हुआ है। नशा तस्करों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपी सुभान हुसैन पुत्र अबदार हुसैन नि0ग्राम मजनूपुर थाना भमौरा जिला बरेली यूपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पूछताछ में प्रकाश में आए उसके साथी की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। छठवीं पास आरोपी मैकेनिक का काम करता है। बरेली से स्मैक लाकर हरिद्वार में अपने साथी को देने के लिए लेकर आया था।दोनों स्मैक को शारदीय कांवड़ मेले में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।पुलिस टीम में एसआई आनन्द मेहरा,कांस्टेबल जसवीर व सत्यपाल शामिल रहे।