चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने की कैबिनेट मंत्री व विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग


हरिद्वार। चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति ने जिलाध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना देकर सिटी मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अविलंब बर्खास्त करने व विधानसभा अध्यक्ष रितू खंडूरी को भी पद मुक्त करने की मांग की गयी है। धरने को संबोधित करते हुए समिति के मार्गदर्शक पं.उमाशंकर वशिष्ठ ने कहा कि मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा सदन में जो कहा गया,वह अत्यंत निंदनीय है।वहीं विधानसभा में बैठे अन्य पर्वतीय मूल के विधायकों द्वारा उनका विरोध न किया जाना गिरती राजनीतिक सोच का परिचायक है।कमला पांडेय ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का उत्तराखंड की बेटी होकर मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के कृत्य को अनदेखा कर विरोध करने वाले विधायकों का फटकारना अत्यंत खेद का विषय है। समिति के जिलाध्यक्ष सूर्यकान्त भट्ट ने कहा कि विधानसभा समाज व जनता के सम्मान के रक्षा के लिए होती है न कि उनको अपमानित या अपशब्द कहने के लिए। जिनको अपनी मातृभूमि से प्रेम न हो उनको राज्य छोड़ देना चाहिए। इस दौरान बलबीर सिंह नेगी,भीमसेन रावत,विनोद डंडरियाल,रविन्द्र भट्ट, रोहित प्रताप सिंह,कमला ढोंडियाल,बसंती पटवाल,राधा बिष्ट,यशोदा भट्ट,विमला नैनवाल ,साधना नवानी,आनंद सिंह नेगी,सुरेन्द्र सैनी,विष्णु दत्त सेमवाल,चंद्रबल्लभ डंडरियाल व राजेश गुप्ता आदि शामिल रहे।