पार्षद ने की राजकीय महाविद्यालय को भवन निर्माण के लिए निःशुल्क भूमि देने की मांग


हरिद्वार। वार्ड 3 से नगर निगम पार्षद सूर्यकान्त शर्मा ने नगर विधायक मदन कौशिक को ज्ञापन देकर नगर निगम बोर्ड द्वारा पूर्व में प्रस्तावित राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला शहर का पहला राजकीय महाविद्यालय है। महाविद्यालय वर्तमान में श्री मोहनानन्द आश्रम भीमगोड़ा के पांच कमरो में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है। वार्ड 3 दुर्गा नगर के अन्तर्गत पावन धाम के निकट नगर निगम की खाली पड़ी भूमि महाविद्यालय के स्थायी भवन निर्माण के लिए देने के लिए 11 जुलाई 2022 को हुई नगर निगम बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया था। जिसमें राजकीय महाविद्यालय हेतु भूमि निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की मांग की गयी थी। लेकिन त्रुटिवश प्रस्ताव में निःशुल्क भूमि आवंटन का जिक्र नहीं आया। जिसके कारण अभी तक राजकीय महाविद्यालय को भूमि आवंटित नहीं हो पाई है। जिससे महाविद्यालय में अध्यनरत् छात्र-छात्राओ को तमाम समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। सूर्यकांत शर्मा ने आगामी बोर्ड बैठक में उक्त भूमि राजकीय महाविद्यालय को निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।