चाकू लेकर घूम रहा संदिग्ध गिरफ्तार
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रात्रि चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में घूमते देख पुलिसकर्मियों ने की उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम गुलफाम पुत्र हबीब निवासी होली चौक मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है।