पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किया मंडल अध्यक्षों का स्वागत


हरिद्वार। शिवालिकनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के कैम्प कार्यालय में नवनियुक्त शिवालिकनगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी और केशवनगर मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल का पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजीव शर्मा ने कहा कि कैलाश भंडारी और बिन्दर पाल का चयन पार्टी के प्रति उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को देखते हुए किया गया है। उनके नेतृत्व में हम शिवालिक नगर और केशव नगर क्षेत्रों में न केवल पार्टी को मजबूती देंगे। बल्कि जनता के बीच भरोसा और विकास की नयी राह खोलेंगे।उन्होंने कहा कि दोनों मंडल अध्यक्ष मिलकर पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को हर घर तक पहुंचाएंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। नवनियुक्त शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरे लिए एक बार पुनःदूसरी बार बड़ी जिम्मेदारी है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि हर व्यक्ति को पार्टी की योजनाओं का लाभ मिले और समाज के सभी वर्गों तक हमारी पहुंच हो। केशवनगर मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पार्टी के विकास के लिए कठिन परिश्रम करेंगे और जनता के बीच पार्टी का विश्वास और समर्थन बढ़ाएंगे।इस अवसर पर निवर्तमान सभासद पंकज चौहान व अजय मलिक,गौरव रोतेला,संचित डागर,रवि वर्मा,रिषभ शर्मा,अंशुल शर्मा,गौरव गुजर,वेदांत चौहान,रविन्द्र उनियाल,सुधांशु राय,पदम राजपूत,नितेश सिंह,अवनीश मिश्रा,सौरभ चौहान,गौरव चौहान,सौरभ सक्सेना,विशाल,रितेश गौड,दीपक,मोहित शर्मा,प्रणय चौरसिया,विक्रम बहल,विपुल चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।