अभियान चलाकर नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब का धंधा कर रहे 7 दबोचे
हरिद्वार। अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने 7लोगों को गिरफ्तार कर देशी शराब माल्टा के 215 ट्रैट्रा पैक बरामद किए हैं। छापामारी कर दबोेचे गए विष्णु पुत्र विनोद उर्फ दुल्लू निवासी कुंजगली खडखडी के कब्जे से 30टैट्रा पैक,आशु गुप्ता उर्फ घोंचू पुत्र सिन्धू गुप्ता निवासी-विकास कलोनी गली न.-2 मायापुर के कब्जे से 26टैट्रा पैक,सुनील पुत्र समय सिंह निवासी-काशीपुरा मन्सा देवी रोपवे मार्ग 32टैट्रा पैक,राहुल पुत्र राजा चंचल निवासी जोगिया मण्डी भूरे की खोल निकट मंशा देवी मन्दिर 26टैट्रा पैक, धनीराम पुत्र रामनरेश निवासी-ग्राम सिकन्दरपुर थाना बेटा गोकुल जिला हरदोई उ0प्र0,हाल पता-झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला 44टैट्रा पैक,शुभम सिंह पुत्र सोमपाल निवासी-गोविन्दपुरी राजीव नगर कालोनी 27टैट्रा पैक,मनोज थापा पुत्र राजबीर थापा निवासी-झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला के कब्जे से 30टैट्रा पैक बरामद हुए हैं।सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।