तेरह दिनों से जारी शारदीय कॉवड मेला का समापन,18लाख से अधिक शिवभक्तों की आमद

हरिद्वार। पिछले तेरह दिनों से जारी शारदीय कॉवड मेला महाशिवरा िके अवसर पर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के साथ ही समापन हो गया। इस वर्ष कॉवड मेले के दौरान अब तक लााखों कॉवडियें गंगाजल लेकर अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर चुके है। इसके साथ ही बुधवार को पंचपुरी के विभिन्न शिववालयों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्वालुओं का सैलाब उमड पडा। पुलिस प्रशासन की माने तो शारदीय कावड़ मेले में मेला प्रारंभ होने से आज सांय आरती दर्शन तक लगभग 18लाख शिव भक्तों द्वारा हरिद्वार हर की पैड़ी के विभिन्न घाटों से जल लेकर अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गये है।