संस्कार भारती ने मनाई वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगाँठ


हरिद्वार। संस्कार भारती की हरिद्वार महानगर इकाई द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस,श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगाँठ और राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम की रचना के 150वर्ष पूर्ण होने के निमित्त सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर-2,भेल के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत माता पूजन के पश्चात ओजस्वी कवियों ने अपनी-अपनी वाणी में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी,भारत माता,देशभक्त शहीदों,राष्ट्र तथा राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत संगीत धुनों पर बाल कलाकारों ने अपने भावपूर्ण नृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा दर्शकों व श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। अमित कुमार मीत तथा राजकुमारी के संचालन में कविता पाठ प्रस्तुत करते हुए वरिष्ठ कवि सुभाष मलिक ने तिरंगे की खातिर प्राण निछावर,भूदत्त शर्मा ने हे पृथ्वी,धरिणी ,वसुन्धरा,तुम पूजनीय गणतन्त्र धरा,अरुण कुमार पाठक ने वंदना प्यारे वतन की,जिस पे दिल क़ुर्बान है,मीनाक्षी चावला ने आज वीरांगनाओं की मैं कथा सुनाती हूँ,कंचन प्रभा गौतम ने अंगदान है महादान,काया ईश्वर जाएगी,अपराजिता उन्मुक्त ने प्राण का आधार है,जीवन किया साकार है, अमित कुमार मीत ने गंगा की धरती है पवन है,हिमालय,राजकुमारी राजेश्वरी ने भारत भूमि हो खाली कभी वीरों लड़ाकों से तथा वरिष्ठ कवियित्री डा.मीरा मारद्वाज ने भवसागर में लहर उठी है,जय जय जय श्री राम की जैसी रचनाएँ प्रस्तुत कर श्रोताओं को लगातार मंत्रमुग्ध किये रखा। कार्यक्रम के दौरान इकाई अध्यक्ष करण सिंह सैनी द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र,मोतियों की माला तथा भारत माता का चित्र प्रदान कर स्वागत किया गया। शुभारंभ मां भारती के चरणों में दीप प्रज्वलन,संस्कार भारती के ध्येय गीत और मां शारदा के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए वाणी वंदना द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त महेशचंद काला,राजेंद्र कुमार,देवेंद्र मिश्र,सोनेश्वर सोना,अमित गुप्ता, हेमचंद वैला,मंजू बालियान,सुनीता गोयल,डा..कल्पना कुशवाहा,आशा साहनी आदि ने भी काव्य पाठकर श्रोताओं को राष्ट्रप्रेम के भाव से सराबोर किये रखा। कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष करण सिंह सैनी,प्रान्त मंत्री राकेश मालवीय,कोषाध्यक्ष कमल सिंह सैनी ,सह- कोषाध्यक्ष सुनील सैनी,अनिल भारतीय,प्रांतीय मातृ शक्ति सह संयोजिका ज्योति भट्ट,सरस्वती पुंडीर,नरेंद्र पुंडीर,चित्रकार जय,इंद्रपाल सिंह वर्मा,सुबोध कुमार,रविन्द्र सोनी,संध्या रघुवंशी, श्रीजा त्रिपाठी,शशि सिंह,सूर्यप्रताप सिंह,देवेंद्र चौहान,संतोष कुमार साहू,विजय कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों,सभी कवि और कवित्रियों के साथ ही प्रयागराज में आयोजित राष्ट्ररत्ना शोभायात्रा में वीरांगनाओं और आदर्श महिला के स्वरूप में शामिल होने वाली हरिद्वार महानगर इकाई की मातृ शक्तियों श्रीजा त्रिपाठी(रानी पद्मावती),आशा साहनी(सरोजनी नायडू),मीनाक्षी चावला (सुचेता कृपलानी),ज्योति भट्ट(बिशनी देवी)अपराजिता (तीलू रौतेली)के साथ-साथ यात्रा-संयोजक राकेश मालवीय और भुवन भट्ट को भी भारत माता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इकाई मंत्री संतोष कुमार साहू ने सभी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।