आंगनवाड़ी सुपरस्टार योजना के तहत 13आंगनवाड़ी सेंटरों पर पायलट प्रोजेक्ट शुरू
हरिद्वार। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रहे विशेष कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के द्वारा सलेमपुर व बहादराबाद के विभिन्न आँगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नई पहल करते हुए बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम की परिकल्पना की जिसको साकार करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के 13आंगनवाड़ी सेंटरों पर पायलट के रूप में किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माह नवम्बर 2024 में इस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई सभी तैयारियां पूरी करते हुए जनवरी 2025 से कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें स्वयं सेवकों को उनके रुचि के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां जैसे योगा,गायन,नृत्य व संगीत में बच्चों को प्रशिक्षण कराकर बच्चों के संपूर्ण विकास व व्यक्तित्व निर्माण में योगदान दिया जा रहा है। इन गतिविधियों का आंगनवाड़ी केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी,श्रीमती सुलेखा सहगल को निर्देशित किया गया कि जनपद के 50आँगनबाड़ी केंद्रों पर आगामी वित्तीय वर्ष 2025्-26 में गतिविधियाँ आयोजित करायें जिससे ज़्यादा बच्चों को मौक़ा मिले।निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी,प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी,बहादराबाद प्रथम,सीएसआर मैनेजर/टीम आईटीसी स्वयं सेवक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।