मतगणना को लेकर कांग्रेस की बैठक आयोजित
हरिद्वार। मतदान संपन्न होने के बाद रोड़ धर्मशाला स्थित कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पार्षद प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में शनिवार को होने वाली मतगणना पर चर्चा की गई। इसके साथ ही मतदान के दौरान हुई लड़ाई,झगड़े,मारपीट पर भी रोष जताया गया। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि मतगणना के समय सभी पार्षद प्रत्याशी और प्रतिनिधि सचेत रहें। किसी भी टेबल पर कोई आपत्ति हो तो अपने नेताओं को सूचित करें। पूरी ताकत से मतगणना स्थल पर जाएं। मुरली मनोहर ने कहा कि बीजेपी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करेगी जिसका पुरजोर डटकर बिना डरे विरोध करना है।मतदान के दिन की घटना बहुत शर्मनाक और निंदनीय है। मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान के प्रतिनिधि वरुण बालियान ने कहा कि बीजेपी चुनाव हार रही है और मतदान के दिन उसकी बौखलाहट साफ दिखाई दी। अभी तक सभी ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा,अब मतगणना पर ध्यान केंद्रित करें। बीजेपी चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। चुनाव कांग्रेस के पक्ष में है और जनता ने वोट भी कांग्रेस प्रत्याशियों को दिया है। अशोक शर्मा ने कहा कि पिछली बार भी बीजेपी ने मतगणना के दौरान अधिकारियों पर दबाव बनाया था,लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सतर्कता के कारण कुछ गलत नहीं होने दिया गया। बैठक में राजबीर सिंह चौहान,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी,अंजू मिश्रा,सोम त्यागी,तरुण व्यास,नीतू बिष्ट,अश्विन कौशिक,जतिन हांडा,उदयवीर सिंह चौहान,नरेश सेमवाल,उत्कर्ष वालिया,सतेन्द्र वशिष्ठ,मनोज जाटव,वीरेंद्र भारद्वाज,उपेंद्र कुमार, मकबूल कुरेशी,अमन शर्मा,तीरथ पाल रवि,पुनीत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।