बालिकाओं को कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के प्रति रूचि दिखानी चाहिए- अमित कुमार चौधरी

 आशिहारा ने किया ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन


हरिद्वार। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट की ओर से रविवार को भेल सेक्टर-1स्थित शिवडेल पब्लिक स्कूल में ग्रेडिंग एंड डेमोंस्ट्रेशन शो का आयोजन किया गया। शो का शुभारंभ आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी,पंकज साहनी,जयप्रकाश शर्मा,अनिल कुमार,श्वेता चौधरी,किशोर कुमार,राजमाता देवी व सुमित चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों का डेमोंस्ट्रेशन शो किया जाता है। शो में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि उन्हें ब्लैक,ओरेंज,ग्रीन,ब्राउन,रेड एवं येलो बेल्ट प्राप्त होगी।उन्होंने कहा कि बालिकाओं को इस खेल के प्रति रूचि दिखानी चाहिए।अपराधों पर विराम लगेगा। युवा पीढ़ी खेल के प्रति अग्रसर होगी। आशिहारा के इंडिया चीफ पंकज साहनी ने कहा कि मार्शल आर्ट्स न केवल आत्मरक्षा का माध्यम है,बल्कि यह आत्मविश्वास,संयम और चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।शो में 200बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने कई हैरतअंगेज मार्शल आर्ट स्टंट प्रस्तुत किए,जिनमें टाइल्स ब्रेकिंग,फायर बम्बू,घड़ा ब्रेकिंग,ट्यूबलाइट ब्रेकिंग,फायर टाइल्स ब्रेक और आइस स्लैब ब्रेकिंग ,दांत से बाइक खींचना आदि शामिल रहे। शो के अंतर्गत विभिन्न स्तरों की बेल्ट प्रदान की गई। ब्लैक बेल्ट धारकों में 3डैन निहाल शर्मा,2डैन लक्ष्यवर्धन और 1डैन अथर्व गुप्ता,समृद्धि चौहान,दिवशा सिंह शामिल रहे। 11 प्रतिभागियों ने रेड बेल्ट प्राप्त की। जबकि ब्राउन बेल्ट 9,ब्लू बेल्ट 12,ग्रीन बेल्ट 10,ऑरेंज बेल्ट 25 और यलो बेल्ट 38 प्रतिभागियों को दी गई। संस्था के सीनियर ब्लैक बेल्ट संदीप पाठक,कलीम,श्रेयषी,आरुषि,हर्षित,गोविंद,कुलश्रेष्ठ,यश पाठक भी उपस्थित रहे। स्कूल के प्रिंसीपल पुनीत श्रीवास्तव,अरविंद बंसल,मीनाक्षी मेहता तथा आशिहरा के सदस्य श्वेता चौधरी,जय प्रकाश शर्मा और सुनील मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।