जिलाधिकारी ने अधिनस्थों को दिए निर्देश जनपद में चाइनीज मांझे पर सख्ती से रोक लगाएं
हरिद्वार। जिलाधिकारी ने जानलेवा चाईनीज मांझे से हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सहित सभी मजिस्ट्रेट,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा एसडीएम को निर्देशित किया है कि चाइनीज मांझे पर सख्ती से रोक लगाएं। आदेश में उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से सूचना मिल रही है कि चाईनीज मांझा इंसानों से लेकर बेजुबानों तक के लिए हर वर्ष घातक जानलेवा बनता जा रहा है। इससे दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं तथा बेजुबान पशु पक्षियों पर कहर बरसा रहा है।चाईनीज मांझा बाजार में अत्यधिक मात्रा में मौजूद है और उसकी बिकी धडल्ले से की जा रही है।चाईनीज मांझा जो कि पर्यावरण, जीव-जन्तु एवं मानव जीवन के लिए प्रत्येक दृष्टि से हानिकारक है। इस चाईनीज मांझे की ब्रिकी एवं उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाया जाना तथा इसके उपयोग किये जाने वालो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने की मांग विभिन्न लोगों संगठनों द्वारा की गयी है। अतः चाईनीज मांझे की ब्रिकी एवं उपयोग करने पर प्रतिबंध लगाते हुए इसके उपयोग किये जाने वालो के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद हरिद्वार में चाईनीज मांझे की खरीद बिक्री प्रशासन सख्त हो गया है। गुरूवार को अनेक जगह पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही जारी रहा। हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित पीठबाजार में चाइनीज मांझे के बड़े कारोबारी के गोदाम पर एसडीएम अजयवीर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गयी। एसडीएम की छापेमारी में घातक चाइनीज मांझे की पचास से अधिक पेटियां बरामद। एसडीएम अजयवीर सिंह ने चाइनीज मांझा रखने वाले सभी दुकानदारों को चाइनीज मांझा न बेचने की दी हिदायत। कहा मांझा मिला तो जब्ती के साथ होगी जुर्माने की भी कार्रवाई होगी।