देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया आर्मी डे

पूर्व सभासद स्वर्गीय सुबेदार मेजर रामशरण बन्दूनी को दी श्रद्धांजलि


हरिद्वार। देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति हरिद्वार के तत्वावधान में आर्मी डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर पालिका के पूर्व सभासद स्वर्गीय सुबेदार मेजर रामशरण बन्दूनी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की गयी। गोविंदपुरी स्थित बन्दूनी पार्क में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस सुन्दरलाल मुयाल,अति विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत रेलवे अधिकारी जेपी ममगई,सेवानिवृत पुलिस अधिकारी जे.पी जुयाल,समिति के अध्यक्ष दिनेशचंद सकलानी,सचिव विजय शंकर चौबे,समाजसेवी जगदीशलाल पाहवा,ओपी गोनियाल,अन्नपूर्णा,संतोष बन्दूनी,डीएन जुयाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सुन्दरलाल मुयाल ने कहा कि देशसेवा और राष्ट्र निर्माण में सेना का विशिष्ट योगदान रहा है। सेवानिवृति के बाद भी देश सेवा के लिए तत्पर रहने का पूर्व सैनिकों का जज्बा सभी के लिए प्रेरणादायी है।उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सूबेदार मेजर रामशरण बन्दूनी ने सेना में रहते हुए देश सेवा तथा सेवानिवृति के बाद नगर पालिका सभासद के रूप में जनसेवा में योगदान दिया।स्वर्गीय रामशरण बन्दूनी के योगदान से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए।देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष दिनेशचंद सकलानी व सचिव विजय शंकर चौबे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक देश सेवा के बाद समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। सरकार को पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर मेजर रमेश,शशी झा,डीएल नोटियाल,भूपेंद्र कुमार,प्रफुल ध्यानी,समय सिंह यादव, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।