शिवडेल स्कूल के छात्रों ने डाक के माध्यम से माता पिता को भेजे नववर्ष बधाई संदेश
हरिद्वार। जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के छात्रों ने अंग्रेजी नववर्ष के शुभारम्भ पर अनोखी और भावपूर्ण गतिविधि का आयोजन किया। जिसमें सभी छात्रों ने पोस्टकार्ड और इनलैंड लेटर पर अपने माता-पिता के लिए विशेष नववर्ष संदेश लिखे। जिन्हें डाक के माध्यम से भेजा गया।पत्रों में बच्चों ने अपने माता-पिता के प्रति स्नेह,आभार और आगामी वर्ष की शुभकामनाएँ प्रकट की। भारतीय डाक सेवा के सहयोग से यह सुनिश्चित किया गया कि ये संदेश प्रत्येक माता-पिता तक पहुँचे। जिससे उन्हें सुखद और यादगार अनुभव मिले। विद्यालय के अध्यक्ष स्वामी शरदपुरी ने इस अभिनव पहल का शुभारंभ करते हुए छात्रों को पारंपरिक संचार माध्यमों के महत्व के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मोबाइल फोन और डिजिटल युग से पहले पत्रों के माध्यम से संवाद का कितना विशेष महत्व था। स्वामी शरदपुरी ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे इस आत्मीय और व्यक्तिगत तरीके से अपने माता-पिता के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करें। प्रधानाचार्य अरविंद बंसल ने डिजिटल युग में इस तरह की परंपराओं को सहेजने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल पारंपरिक मूल्यों को जीवित रखती हैं। बल्कि छात्रों को सृजनशीलता और मानवीय संवेदनाओं से भी जोड़ती हैं। आयोजन को सफल बनाने में समन्वयक विपिन मलिक और शिक्षकों की पूरी टीम ने विशेष भूमिका निभाई। डाक विभाग ने भी इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे पारंपरिक संचार माध्यमों को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। विद्यालय की यह पहल पत्र लेखन जैसी लुप्त होती परंपरा को पुनर्जीवित करने का एक प्रेरक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।