एचआरडीए द्वारा किया गया चौराहों के सौंदर्यकरण के साथ की छेड़छाड़
एचआरडीए द्वारा लगाए गए गमले के स्टीकर भेल के अधिकारियों ने उतरवाये
हरिद्वार। भेल खामखां वाहवाही लूटने के प्रयास में भेल के मध्य मार्ग पर एचआरडीए द्वारा लगाये गये गमलों से स्टीकर हटाकर बेवजह की ख्याति का लेना चाह रहा है,जबकि भेल का इस राष्ट्रीय खेल में कोई योगदान नहीं है। भेल द्वारा स्टीकर हटाने के पीछे क्या मंशा रही यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है भेल सभी अधिकारी बयान से बच रहे हैं। उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेल की मेजबानी का दायित्व मिला है यह हम सब प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है और सभी विभाग भरसक प्रयास कर रहे हैं कि किसी प्रकार की कोई कमी ना रह जाए और यहां से खिलाड़ी अच्छा संदेश लेकर जाएं और जो भी वी आई पी आ रहे हैं। उनको भी अच्छा लगे उसी के तहत मध्य मार्ग भेल का मार्ग पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया है और चौराहों पर एचआरडीए द्वारा सौदर्यकरण के लिए पौधे लगे गमले लगाए गए। जिन पर एचआरडीए सटीकर लगे हुए थे। लेकिन भेल को यह गंवारा नहीं कि उनकी भूमि पर कोई गमले लगाएं और उस पर वह अपना विभाग का नाम लिखें। जबकि राष्ट्रीय खेलों का सारा खर्चा उत्तराखंड शासन द्वारा किया जा रहा है। बिना योगदान के श्रेय लेने की होड़ में लेकिन भेल को यह मंजूर नहीं इसलिए उसने जानबूझ कर गमलों जिनपर एचआरडीए के स्टीकर लगे थे,उन्हे हटाना शुरू कर दिए सेक्टर-1 चौराहे पर भेल के सविदा कर्मचारी द्वारा स्टीकर हटाते हुए वीडियो पत्रकार द्वारा बनाया गया और जब भेल के जनसंपर्क विभाग से संपर्क साधा गया,उनके जवाब से पत्रकार संतुष्ट नहीं हुआ । पत्रकार ने पूछा कि राष्ट्रीय खेल में भेल का क्या योगदान है यह बताएं तो वह चुप्पी साध ली। गमले पर से स्टीकर हटाने के मामले में जब एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह से बात हुई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि भेल को हमारे स्टीकर लगे गमलों से ऐतराज था हमे सूचित करते तो हम अपने गमले उठा लेते। लेकिन उन्होंने स्टीकर हटाकर उचित कार्य नहीं किया। इस संदर्भ में भेल के अधिकारियों से बात करता हूं। वही भेल के जनसंपर्क विभाग के सूत्रों ने बताया की बेल द्वारा चौराहों पर गमले लगाने की योजना थी लेकिन उससे पूर्व ही एचआरडीएनए ने अपने गमले रखवा दिए थे और किसी के क्षेत्र में अपनी ब्रांडिंग करना गलत है। यदि एचआरडीए अपने गमले उठता है तो भेल प्रबंधन अपने गमले लगाकर राष्ट्रीय खेलों में योगदान दे सकता है।