विधायक रवि बहादुर ने ग्राम रणसुरा में किया सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ


हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रणसुरा में बनने वाली आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया।इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर लगभग 96लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़कों का सड़क निर्माण कराया जा रहा है।सड़क बनने से ग्रामीणों को सुविधा होगी। सड़क निर्माण शुरू कराने के बाद विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं को सुनी और समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। इस दौरान कई जगहों पर क्षेत्रवासियों ने विधायक इंजी रवि बहादुर का फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर मोहकम प्रधान,राम विशाल महाराज,अनीश अली,नोमान,फरमान,भूरा प्रधान,अरशद,शाहरुख,यासीन प्रधान,सुलेमान,खलील अली,आलम प्रधान ,अकरम,भूरा,गुलशेर,महरूफ सलमानी,गालिब अली,मजीद,गुलजार आदि उपस्थित रहे।