दुष्कर्म व अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल कर पैसों की डिमांड करने वाला गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म का आरोप

आरोपी की मदद करने वाली रूड़की निवासी महिला मित्र की तलाश में जुटी


हरिद्वार। नौकरी दिलाने का झांसा देकर नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार शिकार बनाकर पैसोें की डिमांड करने वाले आरोपी कम्पनी स्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस द्वारा आरोपी की मदद करने वाली रूड़की निवासी महिला मित्र की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि नई दिल्ली निवासी एक युवती ने 26 जनवरी 25 को कोतवाली रानीपुर में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया हैं कि वर्ष 2021में ललित कुमार खारी नाम के एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। आरोप हैं कि जिसने अपनी हाईटैक कम्पनी में नौकरी दिलाने का लालच देकर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करते हुए उसकी अश्लील वीडियों बनाई थी। आरोप हैं कि आरोपी ने अश्लील वीडियों से जरिये उसको ब्लैकमेल करते हुए कई बार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उसके विरोध करने पर उसको डराया धमकाया गया।आरोपी ने रूडकी निवासी एक महिला मित्र की मदद से उसको ब्लैकमेल करते हुए पैसों की डिमांड की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आते ही अधीनस्थों को घटना के आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराया गया।जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम ललित कुमार खारी पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी एन -69 शिवालिक नगर,रानीपुर हरिद्वार बताया है।पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस अब इस मामले में आरोपी महिला मित्र की तलाश कर रही है।