उत्तराखंड को यूसीसी नहीं मूल निवास व भू कानून की आवश्यकता-गोकुल सिंह रावत

हरिद्वार। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड को यूसीसी की नहीं मूल निवास व् भू कानून की आवश्यकता थी। यूसीसी लागू कर इस देवभूमि को सरकार ने पिकनिक स्पॉट बना दिया है। यूसीसी सेक्शन अनुसार एक माह जो व्यक्ति लिव इन में यहां रह लेता है वह उत्तराखंड का स्थाई निवासी बन जाएगा। उन्होंने यूसीसी का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। गोकुल सिंह रावत ने हरिद्वार ऋषिकेश कॉरिडोर पर भी सवाल करते हुए कहा कि सरकार डीपीआर जारी कर स्पष्ट करें कि कॉरिडोर का क्या स्वरुप है। निकाय चुनाव पूर्ण होने के बाद अब दोनों राष्ट्रीय दल एक ही मांग पर आ गये है कि हरिद्वार में कॉरिडोर का निर्माण होना चाहिए। जबकि चुनाव से पूर्व कॉंग्रेस इसका पुरजोर तरीके से विरोध कर रही थी। कॉरिडोर को मुख्य मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव हारते ही कॉरिडोर के पक्ष में खड़ी होती दिख रही है। इससे स्पष्ट हो गया है कि दोनों ही पार्टी हरिद्वार को उजाड़ने को लेकर अंदर खाने एक हैं। उन्होंने कहा कॉरिडोर कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। वह व्यापरियो को आजीविका पर संकट है।उक्रांद एक आंदोलनकारी पार्टी है।वहा आजीविका की इस लड़ाई में उक्रांद व्यापारियों के साथ है।