गैंगस्टर एक्ट में वांछित गैंग लीडर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार। थाना बुग्गावाला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी गैंग लीडर को गिरफ्तार किया है। एसएसपी के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों पर गैंगस्टर एवं गुण्डा अधिनियम के तहत कार्रवाई के निर्देशों के तहत थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दबिश देते हुए लालवाला मजबता तिराहे से गैंगस्टर एक्ट में आरोपी परवेज पुत्र सत्तार उर्फ मोहल्ड निवासी लालवाला मजबता बन्दरजूड़ थाना बुग्गावाला को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी गैंग बनाकर लगातार गौकशी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी, हेडकांस्टेबल राजेश नेगी व कांस्टेबल नरेंद्र शामिल रहे।