चाईनीज मांझा बेचने वालों पर पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया

हरिद्वार। समाजसेवी पंकज माटा ने जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाए जाने के निर्देशों पर पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर चाइनीज मंाझा जब्त किए जाने और चाईनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई का स्वागत किया है। पंकज माटा ने कहा कि प्रतिबंधित चाईनीज मांझा लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। चाईनीज मांझे की चपेट में आकर कनखल क्षेत्र में एक व्यक्ति की जान चली गयी। जोकि बेहद दुखद है। चाईनीज मांझे के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के अभियान से आमजन को राहत मिली है। लेकिन आम लोगों को भी किलर चाईनीज मांझे के खिलाफ खड़ा होना होगा। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को लगातार घातक साबित हो रहे चाईनीज मांझे के विषय में बताए। बच्चों को चाईनीज मांझे से पतंग कतई ना उड़ाने दें। माटा ने सप्लायरों और दुकानदारों से भी अपील कि व्यापार किसी की जान से बड़ा नहीं है। इसलिए व्यापक जनहित को देखते हुए लगातार दुर्घटनाओं का सबब बन रहे चाईनीज मांझे की बिक्री ना करें। व्यापार मानव जीवन से बड़ा नहीं हो सकता है। चाइनीज मांझे की बिक्री पूर्ण रूप से बंद करने में व्यापारी प्रशासन का सहयोग करें।