न्यूरोथेरेपी रिसर्च ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट का तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित
डा.लाजपत राय मेहरा का सपना था हर छठे गांव में हो न्यूरेपी क्लीनिक-अजय गांधी
हरिद्वार। लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट् संस्थान के एकेडमिक मामलों के प्रभारी अजय गांधी ने कहा कि न्यूरोथैरेपी चिकित्सा के जनक डा.लाजपत राय मेहरा का सपना था कि भारत के हर छठे गांव में एक न्यूरोथैरेपी क्लीनिक की स्थापना की जाए। इससे बिना दवाई के मरीजों का न्यूनतम दरों पर ईलाज संभव हो सकेगा। लाजपत राय मेहरा के सपने को साकार करने के लिए संस्थान निरंतर प्रयत्नशील है। गौरतलब है कि लाजपत राय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट का 25वां तीन दिवसीय न्यूरोथैरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से जम्मूयात्री भवन में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा भारती के संचालक अध्यक्ष सुधीर उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि वे सभी न्यूरो चिकित्सकों के बेहतरीन कार्य से प्रभावित हुए एवं उन्हें शुभकामनाएं दीं है। साथ ही न्यूरोथेरेपी को दवाइयां रहित थेरेपी बताकर इसकी प्रशंसा भी करते हैं। गांधी नगर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.डा.कमलेश ने किसी भी क्षेत्र के गुरु का महत्व बताते हुए संस्था के समस्त चिकित्सकों को निरोग्यता प्रदान करने वाले गुरु का रूप दर्शाया। कार्यक्रम का समापन 26जनवरी को होगा। इस मौके पर संस्थान के प्रधान रामगोपाल परिहार ने कहा कि न्यूरोथेरेपी एक ऐसी पद्धति है जो बिना दवा के रोगियों को स्वास्थ्य प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने के साथ उनके लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि संस्थान ने पिछले 25वर्षों में अल्टरनेटिव थेरेपी और वैदिक चिकित्सा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान दिया है। रामगोपाल परिहार ने कहा कि सिल्वर जुबली महोत्सव-कार्यक्रम की अवधि के दौरान ऑर्थाेपैडिक डिसऑर्डर पर विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन नई पीढी के न्यूरोपैथ चिकित्सकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। संस्था के कोषाध्यक्ष सुमित महाजन ने दोहराया कि हमारा उद्देश्य हम वैदिक चिकित्सा और न्यूरोथेरेपी को वैज्ञानिक तरीके से स्थापित करना और इसे वैश्विकस्तर पर पहचान दिलाना है।कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों और चिकित्सा संस्थानों से जुड़े विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं।कार्यक्रम में अध्यक्ष राम गोपाल परिहार,कोषाध्यक्ष सुमित महाजन,जयदेव,अजय गांधी,अजय कुशवाहा,प्रोफेसर डा.अनिल योगी,डा.विशाल महिंद्रू आदि मौजूद रहे।