लगातार दूसरी बार नगर पालिका अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजीव शर्मा ने किया गंगा पूजन


हरिद्वार। शिवालिकनगर पालिका के लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित राजीव शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल एवं पार्टी के प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। राजीव शर्मा ने अपनी जीत को नगरवासियों की मेहनत और समर्थन का परिणाम बताया। राजीव शर्मा ने कहा कि दूसरी बार सेवा का अवसर देने के लिए वे पालिका क्षेत्र की जनता के आभारी हैं। कहा कि क्षेत्र को और अधिक उन्नति की दिशा में अग्रसर करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनकी यह सफलता कार्यकर्ताओं की मेहनत,पार्टी के नेतृत्व और क्षेत्रवासियों के एकजुट प्रयासों का परिणाम है। जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने राजीव शर्मा को बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि राजीव शर्मा की लगातार जीत यह साबित करती है कि उनकी कार्यशैली और नेतृत्व पर जनता का भरोसा है। राज्य सरकार पूरी तरह से शिवालिकनगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हम उनके साथ मिलकर यहां के विकास कार्यों को गति देंगे। जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा व आशु चौधरी ने भी राजीव शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राजीव शर्मा की यह जीत साबित करती है कि जनता उनकी नेतृत्व क्षमता पर भरोसा करती है। अब हम सब मिलकर शिवालिकनगर को और अधिक विकसित करेंगे,यहां की समस्याओं का समाधान करेंगे। इस दौरान सभासद अरूणा देवी, राजकुमार यादव,विरेन्द्र अवस्थी,हरिओम चौहान,राधेश्याम कुशवाहा,रमेश पाठक,शीतल पुंडीर ,गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गोतम,उपाध्यक्ष मनोज झा,स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि,मंत्री विकास प्रधान,सचिव शैलेश गोतम,सचिव आशीष आशीष मारवाड़ी,सचिव उज्जवल पंडित,अभिनव कीर्ति पाल,सुशील चौहान,जयपाल सिंह चौहान,लव शर्मा,कैलाश भंडारी,संजीव गुप्ता,प्रदीप शर्मा, उज्जवल पंडित,अवनीश मिश्रा,धर्मेंद्र विश्नोई,पंकज चौहान,सौरभ चौहान,रितु ठाकुर,वेदांत चौहान ,संजीव चौधरी,प्रमोद डोभाल,रविन्द्र उनियाल,गौरव रौतेला,गौरव चौहान,शुभलक्ष्मी बेरा,लज्जा राम शर्मा,दीपिका शर्मा,अशोक शर्मा,शशी भूषण पांडे,जे.ओम गुप्ता,रिना नेगी,सतीश नामदेव ,सपना पंडित,अनिल राणा,धर्मेन्द्र प्रधान,कविता कुशवाहा,रिना तोमर,संगीता राणा,निर्मला चिल्ल वाल,आशीष मारवाड़ी,अशोक उपाध्याय,राकेश राणा,अनुराग उपाध्याय,दीपक मेहता,संजीव गुप्ता ,प्रदीप शर्मा,अजय मलिक,दिनेश चौहान,श्वेता सिंह,सुधीर शर्मा,निटू,कल्पना कुशवाहा,नरेंद्र चौहान,विनोद कुमार,अनिता गुप्ता,भानु प्रताप,प्रदीप चंदेल,अंशिका मिश्रा,रणवीर सिंह,राजेश बालियान सहित कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।