विधायक उमेश के समर्थकों का पुलिस पर पथराव, मची अफरा-तफरी

पुलिस बल ने बल प्रयोग कर खदेड़ा,कई लोग हिरासत में,कई वाहनों को किया सीज

किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा,होगी सख्त कार्यवाहीः एसएसपी


हरिद्वार। खानपुर बॉडर पर गोवर्धनपुर में विधायक उमेश कुमार के समर्थकों को रोकने पर समर्थकों द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया,जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी।वहीं देहरादून से खानपुर जाते वक्त विधायक उमेश कुमार को पुलिस ने डोईवाला के टोल प्लाजा पर रोक कर हिरासत में ले लिया।विधायक ने अपने सभी समर्थकों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है।बता दें कि खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा सर्वसमाज महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया था।लेकिन बात उनके द्वारा महापंचायत को टाल दिया गया था। पुलिस प्रशासन की ओर से किसी को भी महापंचायत करने की अनुमति नहीं दी गयी थी।लेकिन उसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से खानपुर क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।बताया जा रहा हैं कि विधायक उमेश कुमार के समर्थकों ने खानपुर पहुंचने का प्रयास किया।जिनको तैनात पुलिस बल ने खानपुर बॉडर पर गोवर्धनपुर में रोकने का प्रयास किया तो विधायक समर्थकों ने पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने पथराव कर रहे समर्थकों पर जरूरी बल प्रयोग करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया और कुछ वाहनों को सीज किया गया है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि विधायक उमेश कुमार के द्वारा महापंचायत का आहवान किया गया था। लेकिन बाद में उनके द्वारा महापंचायत को निरस्त कर दिया था। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से बॉडर पर एतिहात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया था।खानपुर बॉडर पर गौरवर्धनपुर के पास पुलिस बल द्वारा विधायक के समर्थकों को रोकने का प्रयास किया गया, तो उनके द्वारा पुलिस बल पर पथराव किया गया। जिसपर पुलिस बल ने जरूरी बल प्रयोग कर उनको खदेडा गया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया हैं और कुछ वाहनों को सीज किया है। लेकिन किसी भी कीमत पर किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।