मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर इस महापर्व का हिस्सा बनना चाहिए


हरिद्वार।जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैँ। इसी श्रृंखला में मतदाता जागरूकता,स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश देते हुए कार्यक्रम महिला विद्यालय इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। स्वीप कार्यक्रम के तहत दि विनिंग एज संस्था के सहयोग से आज महिला विद्यालय इंटर कॉलेज सतीकुण्ड में छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। सभी उपस्थितों को मतदान के लिए संकल्प दिलाया गया तथा सभी युवाओं एवं नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। स्वीप प्रकोष्ठ के प्रभारी अमरीश चौहान ने कहा की लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। 18वर्ष पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाकर इस महापर्व का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता आवश्यक है। डॉ.शिवा अग्रवाल ने सभी को शपथ दिलायी तथा मतदान कि महत्ता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आम नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। इसके साथ आसपास के सभी नागरिकों को इसके लिए जागरूक करना चाहिए। प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा पुरोहित ने कहा की मतदान अवश्य करना चाहिए। इस अधिकार का प्रयोग करने से ही हम स्थिर सरकार चुन सकते हैं। कार्यक्रम की सहयोगी दि विनिंग एज संस्था के सहयोग से बिना लालच वोट करने का सन्देश देती लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती मंजू मेहता ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। संस्था की और से दीप्ति श्रीमाली,पूजा वालिया जबकि शिक्षिका श्रीमती नम्रता सैनी, श्रीमती गीता रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।