शक्ति सम्मेलन में जुटेंगे देशभर के उपासक-स्वामी आचार्य ललितानन्द महाराज

हरिद्वार। 51सिद्धपीठ तथा द्वादश शिवलिंग की स्थापना एक ही शिवलिंग में स्थापित कराने व मां कामाख्या सिद्धपीठ शक्ति मंदिर की स्थापना कराने के लिए निर्माण कार्य गाजीवाला र में शुरू करने वाले विद्वान संत आचार्य स्वामी ललितानन्द ने कहा 7फरवरी 2025 को प्रयागराज कुम्भ मेले में विद्वानों का एक महासम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें देश के कोने-कोने से देवी के शाक्त उपासक सम्मेलन में जुटेंगे तथा आपसी विचारों के आधार पर ज्ञान का संवर्धन करेंगे। शक्ति अखाड़ा परिषद देशभर के आचार्य संतो विद्वानों की ख्याति तथा अर्जित शक्तियों का तपस्या का प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ अखाड़े की ख्याति को विश्वभर में पहुंचने का कार्य करेंगे। मां कामाख्या तंत्र मंत्र तथा विभिन्न सिद्धियों की दात्री इस सृष्टि की उत्पत्ति उन्हीं से हुई है। एक दिन उन्हीं के अर्धांश भगवान शिव में समाहित हो जाना है मां कामाख्या सिद्धपीठ 51शक्ति पीठ व द्वादश शिवलिंग भक्तों के कल्याण हेतु एक ही छत के नीचे गाजी वाला श्यामपुर मे स्थापित होने जा रहा है। विश्वभर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए उत्तराखंड की ख्याति बढ़ायेगा तथा जगत के कल्याण का माध्यम बनेगा सभी भक्तों पर मां कामाख्या की अपार कृपा बरसेगी।