जनता को राजनीतिज्ञ नहीं सेवक चाहिए- सैनी

आम आदमी पार्टी ने तेज किया चुनाव अभियान


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने समर्थकों के साथ ऊंचा पुल आर्यनगर से रामदेव की पुलिया और गुलाब बाग में डोर टू डोर  प्रचार किया और व्यापारियों जनता से आशीर्वाद मांगा और भारी मतों से जिताने की अपील की। इसके पश्चात वार्ड 5 श्रीगंगाधर महादेव नगर मे पार्टी प्रत्याशी कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने वार्ड 45 में नूरबाग मस्जिद पर जनता के साथ मीटिंग की। इसके बाद वार्ड 50में पार्टी प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन किया और डोर टू डोर प्रचार किया।इस अवसर पर संजय सैनी ने कहा कि जिस प्रकार लोग मोहल्ला रिपेयर कैम्प के माध्यम से की गई काम की राजनीति को पसंद कर रहे हैं।उससे स्पष्ट है कि अब लोगों को जुमलेबाजी और राजनीतिज्ञ नहीं बल्कि सेवक चाहिए।जो जनता के काम कराए और उनकी समस्याओं का निराकरण करा सके। इस अवसर पर पार्टी के महासचिव संगठन अमरीश गिरि,उपाध्यक्ष शिशुपाल नेगी,जिला मीडिया प्रभारी शुभम सैनी,अक्षय सैनी,वरिष्ठ नेता जाति राम आदि मौजूद रहे।