जनता बदलाव हेतु झाड़ू चलाने का मन बना चुकी है- शिप्रा


हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्यासी शिप्रा सैनी ने वार्ड नंबर-30चौंक बाज़ार के बैरागी कैम्प में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा के बाद शिप्रा सैनी ने वार्ड नंबर-21 शारदानगर में वार्ड की पार्षद प्रत्याशी प्रियंका पाल के साथ.डोर टु डोर प्रचार भी किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंजी.संजय सैनी भी साथ में थे। शिप्रा सैनी ने कहा कि जनता ने बदलाव हेतु झाडू चलाने का मन बना लिया हैऔर जिस तरीके से झाड़ू प्रतिदिन लोगों के घरों में गंदगी की सफाई करती है। उसी तरीके से झाडू राजनीति की गंदगी की और गरीब लोगों कि रोजमर्रा की दिनचर्या में आने वाली समस्याओं जैसे कि शिक्षा,स्वास्थ्य ,बिजली,पानी आदि की सफाई कर इन लोगों के घरों में खुशहाली लाएगी। इस अवसर पर संजय सैनी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों का बोर्ड नगर निगम में रह चुका है लेकिन जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ। यदि आम आदमी पार्टी का बोर्ड बनता है तो प्रत्येक वार्ड से सर्वप्रथम उनकी मुख्य पांच-पांच समस्याएं को लिया जाएगा और उनका निराकरण किया जाएगा। वरिष्ठ नेती रेखा वाल्मीकि ने कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों की पार्टी है,इसको जिताएँ और एक जिम्मेदार बेटे की तरह इसको अपने परिवार का हिस्सा बनाएं। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता तिलक राज उर्फ टीटू,शिवा राणा वार्ड नंबर-31 के प्रत्याशी जयदेव,25 की प्रत्याशी कौशल्या ,39की प्रत्याशी जानकी और 26का प्रत्याशी धीरज उर्फ रिंकु शर्मा एवं पार्टी के अमरीश गिरी,पवन धीमान,अमनदीप,शुभमपाल,श्रवण गुप्ता,जाति राम,शुभम सैनी आदि उपस्थित रहे।