महानगर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ने की मतदान करने की अपील

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने सभी से मतदान अवश्य करने की अपील की है। जनता से अपील करते हुए सुनील सेटी कहा कि नगर निकाय के लिए हो रहे चुनाव शहर की सरकार को चुनने का अवसर है। 23 जनवरी को मतदान होना है। सभी मतदान में भाग लें और वार्डो से योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव कर नगर निगम बोर्ड में भेजें। सुनील सेठी ने कहा कि मतदान प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। राष्ट्रहित व लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए।इसलिए सभी कार्य छोड़कर सबसे पहले मतदान करें। शहर के लिए अच्छी सरकार चुनें।