युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया मेडिकल कालेज गेट पर धरना
हरिद्वार। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में मेडिकल कालेज के छात्रों से मिलने जा रहे कार्यकर्ताओं को रोक जाने पर कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का मुक्की हो गयी। इसके बाद कार्यकर्ता कालेज गेट के आगे धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। एसडीएम अजयवीर ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने और धरना प्रदर्शन जारी रखा। इस अवसर पर विधायक रवि बहादुर व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी मेडिकल कालेज को निजी हाथों में देना बहुत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इस मुद्दे पर कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी और गेट के आगे ही धरना दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी। मेडिकल छात्रों को प्रशासन दबा रहा है और उनकी आवाज को बाहर नहीं आने दे रहा। ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा कि जब तक मेडिकल कालेज निजी हाथों से वापस सरकार के पास नहीं जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। फिर भी सरकार नहीं मानी तो मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर विशाल प्रधान,सार्थक ठाकुर,सागर बेनीवाल,लक्ष्य चौहान,शहजाद कुरैशी,सलमान कुरेशी,कीर्तिक बिरला,अमित राजपूत,दिनेश वालिया,उदयवीर सिंह चौहान,पीरु कुरैशी,मनोज सैनी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।