किलोमीटर भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट ने दिया धरना


हरिद्वार। रेलवे प्रशासन द्वारा किलोमीटर भत्ते मे टीए के अनुरूप 25फीसदी की वृद्धि न किए जाने के विरोध में ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट ने रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के हरिद्वार शाखा के सेक्रेटरी भूपेंद्र वर्मा ने कहा कि नियम है कि महगाई भत्ता 50फीसदी होने पर सभी भत्ते 25फीसदी बढ़ जायेंग। रेलवे प्रशासन ने टीए मे तो 25फीसदी की बढ़ोतरी कर दी। लेकिन रनिंग स्टाफ को मिलने वाले किलोमीटर भत्ते मे मे बढ़ोतरी से साफ इंकार कर दिया। जोकि कर्मचारियों के साथ अन्याय है।ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के हरिद्वार शाखा सचिव मुन्ना कुमार ने कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना देने वालों में पंकज पाण्डेय,ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के मण्डल अध्यक्ष विपिन यादव,आनंद सक्सेना,सुखबीर सिंह,रवि थापा,अरविन्द कुमार,राजेश कुमार,दिनेश चौहान, संदीप,कप्तान आदि मौजूद रहे।