श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने किया परिवार मिलन समारोह का आयोजन
हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार एवं संस्था की महिला विंग की और से महाराज अग्रसेन परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित एक बेंकट हॉल में आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी दलीप अग्रवाल,मुख्य संरक्षक मुकेश अग्रवाल,संस्था संस्थापक अशोक अग्रवाल और आरके गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर लिया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में 80प्रतिशत से अधिक अंकों से परीक्षा उर्त्तीण करने वाले छात्रों और खेलों में विशेष स्थान प्राप्त करने वालों को सम्मानित भी किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दलीप अग्रवाल एवं मुकेश अग्रवाल ने कहा कि सभी को समाज की भलाई के लिए एक रूपया एक इंट का संदेश देने वाले महाराजा अग्रसेन के आदर्शो और उनके विचारों को आत्मसात कर देश और समाज की उन्नति में योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवार मिलन समारोह का आयोजन श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने सराहनीय कार्य किया है। इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों को दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। जिससे समाज में एकता और बंधुत्व की भावना बढ़ती है। संस्था के संस्थापक अशोक अग्रवाल एवं आरके गुप्ता ने कहा कि संस्था लगातार सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो में बढ़चढ़ योगदान कर रही है। मेडिकल कैंप, निर्धन कन्याओं के विवाह में सहयोग,निर्धन बस्तियों में चिकित्सा सुविधा,निर्धन छात्रों को ड्रैस, फीस का प्रबंध,बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए प्याऊ एवं पर्वोे पर छबील आदि का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल एवं अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था निंरतर प्रयासरत है। घरेलू हिंसा के प्रति भी महिला विंग की सदस्य लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं। इस अवसर पर पराग गुप्ता,अरविन्द अग्रवाल,विनीत अग्रवाल,माध्विक मित्तल,महावीर प्रसाद मित्तल,रविंद्र गुप्ता,विवेक अग्रवाल,नितिन गुप्ता,डा.अजय,जय भगवान गुप्ता,मनोज जैन,आशीष गुप्ता,अर्चना अग्रवाल,शालनी अग्रवाल,निति मेहता,पूजा अग्रवाल,ललतेश गुप्ता,सीमा अग्रवाल ,राधिक,प्रीति,सपना गर्ग,ज्योति अग्रवाल,मोनिका गर्ग,संगीता गुप्ता,प्राची गुप्ता,हिमानी अग्रवाल ,सुनीता मित्तल,मधु जैन,रीना मित्तल,रूचि,सारिका,ज्योति,सोनिया,रश्मि अग्रवाल,सोनम,वर्षा गर्ग ,मृदुला शास्त्री,शुचिता गुप्ता,संध्या गुप्ता,डा.अलका सिंघल,नमिता गुप्ता,अंजू,संगीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग शामिल रहे।