देशी शराब सहित गिरफ्तार किया
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से देशी शराब की 4पेटी बरामद हुई है। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत शराब व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेंकिग के दौरान जेकेटी कलस्टर से कृपाल आश्रम की और जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल पुत्र विनोद निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।