उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के सम्बंध में निर्देश

हरिद्वार। सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार कुश्म चौहान ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार द्वारा अपर निजी सचिव परीक्षा-2024 के प्रथम चरण की अर्हकारी प्रकृति परीक्षा के अन्तर्गत अनिवार्य कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा 27जनवरी,से 13 फरवरी 2025तक एकल परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय लैब,परीक्षा भवन,उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार में आयोजित की जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा को नकल विहीन,सुव्यवस्थित,निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू किये जाने की परिहार्यता हो सकती है। परीक्षा केन्द्र ज्ञानोदय लैब,परीक्षा भवन,उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा 27,28,30,31जनवरी तथा 06, 07,11,12फ़रवरी को कम्प्यूटर ज्ञान परीक्षा आयोजित होगी। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के प्राविधानों के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये निषेधाज्ञा लागू की है। आदेशानुसार हरिद्वार नगर क्षेत्र के उपरोक्त परीक्षा केन्द्र के आस-पास की 200 मीटर की सीमा के अन्तर्गत जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार अथवा सिटी मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के बिना पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे और न ही कोई सार्वजनिक सभा करेंगे और न ही जुलूस आदि निकालेंगे।