डीपीएस दौलतपुर में आशीर्वाद समारोह का आयोजन
हरिद्वार। डीपीएस दौलतपुर में शुक्रवार को कक्षा 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्देश्य छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद देना था।समारोह की शुरुआत गायत्री मंत्र तथा महामृत्युंजय मंत्र के उच्चारण और पवित्र हवन के साथ किया गया। जिसने विद्यालय के पूरे वातावरण को आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम श्रीवास्तव ने छात्रों को जीवन में नैतिक मूल्यों,परिश्रम और अनुशासन को अपनाने का संदेश दिया। आशीर्वाद समारोह ने विद्यार्थियों के लिए एक मूल्यवान मनोबल बढ़ाने वाला कार्य किया तथा उन्हें उनकी शैक्षणिक यात्रा के इस महत्वपूर्ण चरण में आवश्यक आध्यात्मिक और भावनात्मक समर्थन प्रदान किया। विद्यार्थियों को शुभकामना पत्र व प्रसाद देकर कार्यक्रम संपन्न हुआ।