विधायक रवि बहादुर ने किया जसवाला में बाईपास मार्ग का शुभारंभ
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जस्सवाला लगभग 90 लाख की लागत से बने बाईपास मार्ग का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। बाईपास मार्ग तैयार होने पर ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर विधायक का स्वागत कर आभार व्यकत किया। बाईपास बनने से क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने विभिन्न गांवों का दौरा किया और गा्रमीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समस्याओं का समाधा करने के निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनसमस्याओं का समाधान कर विधानसभा क्षेत्र को सुविधा संपन्न बनाना ही उनका लक्ष्य है। इस अवसर पर देशराज प्रधान, पंकज सैनी,लोकेश सैनी,प्रवीण सैनी,प्यारेलाल प्रधान,महरूफ सलमानी,नदीम अली,मोबिन, मुनव्वर सलमानी,राजू सैनी,रविन्द्र सैनी,संजय सैनी,अंकित कुमार,जुनैद राणा,मुकूल सैनी, मास्टर यशपाल सैनी, रामनरेश, मनीष,आशीष सैनी आदि लोग उपस्थित रहे।