प्रत्येक शिव सैनिक में दिखाई देती है बाला साहेब ठाकरे की शैली-देवेंद्र प्रजापति

 जयंती पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया बाला साहेब ठाकरे को नमन


हरिद्वार। शिवसेना (शिंदे) के प्रदेश कैंप कार्यालय पर बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। शिवसेना के उत्तराखंड प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र की पहचान, क्षेत्रीय गौरव और सामाजिक और राजनीतिक मामलों से संबंधित मुद्दों पर अपने मजबूत रुख के लिए जाने जाते थे। महाराष्ट्र की राजनीति पर उनके प्रभाव ने एक स्थाई विरासत छोड़ी है। उनकी जयंती उनके योगदान के प्रतिबिंब और स्मरण का एक अवसर है। बालासाहेब अपने सीधे सपाट रुख और कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए पहचाने जाते थे। आज भी बाला साहब की शैली प्रत्येक शिव सैनिक में दिखाई देती है। देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि बाला साहब ठाकरे जैसा हिंदूवादी नेता ना था, ना है और ना ही होगा। उन्होंने कहा कि बालासाहेब के विचारों के असली वारिस महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहेब ही हैं। जिनके नेतृत्व में पूरे भारत में शिवसेना कार्य कर रही है। राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अड़सुल साहब के दिशा निर्देश पर प्रत्येक राज्य में राष्ट्र व हिंदुत्व एवं समाज हित के कार्य हो रहे हैं। पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौड,़प्रदेश सचिव मुकेश उपाध्याय,प्रदेश कोष प्रमुख सुरेंद्र चौधरी,जिला उपप्रमुख हरिद्वार सुरेंद्र नेगी,संपर्क प्रमुख देहरादून अनिल प्रजापति ,विधानसभा संपर्क प्रमुख प्रवीण बाटला,विधानसभा प्रमुख ज्वालापुर रोहित सिंह,सुनील चौहान ,अमित कुमार,सुमित कुमार,विपिन कुमार,विशाल आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।