विधायक और बीजेपी मेयर प्रत्याशी को क्या हरिद्वार की समस्याएँ नहीं पता- शिप्रा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने कलेक्ट्रेट रोशनाबाद में सम्मानित अधिवक्तागणों से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया। आप प्रत्याशियों ने सभी अधिवक्ताओं से उसे जिताने की अपील की। अधिवक्ताओं एवं अन्य मौजूद व्यक्तियों को बताया कि उन्होने बीएससी,कंप्यूटर डिप्लोमा और योगा का प्रमाणपत्र प्राप्त किया हुआ है। इसके बाद आप प्रत्याशी ने वार्ड नंबर-44 तिमूर्ति नगर और वार्ड-52 अहबाबनगर में कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इंजी0संजय सैनी ने वार्ड नंबर-13 मायापुर में कार्यालय का उद्घाटन किया व और वार्ड नंबर-44 में डोर टु डोर प्रचार भी किया। इस अवसर पर इंजी. संजय सैनी ने कहा कि क्या भाजपा के विगत तेईस वर्षों के विधायक और भाजपा की मेयर प्रत्याशी जो दो बार पार्षद रही हुई है,उनको शहर की समस्याओं की जानकारी नहीं है क्योंकि इनका कहना है कि लोगों से समस्याएं पूछकर अपना संकल्प पत्र जारी करेंगे। बीजेपी नगर निकाय के चुनाव में कूद पड़ी है लेकिन इसको लेकर कोई नीति इनके पास नहीं है।यह अतिविश्वास में और जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है जबकि आम आदमी पार्टी ने विगत दो माह पूर्व ही अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया था जिसमें शहर के सभी वर्गों की समस्याओं को समायोजित किया गया है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।