मेयर पद के दो प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस
हरिद्वार। निकाय चुनाव के तहत जारी हरिद्वार नगर निगम चुनाव प्रक्रिया में नामांकन वापसी के दिन हरिद्वार मेयर पद के दो प्रत्याशियों अंजू रानी और अंजू सैनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जिसके बाद अब हरिद्वार निगम मेयर के लिए कुल 5 प्रत्याशी ही मैदान में रह गये हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों प्रत्याशियों ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के डमी प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया था।