जोश और होश मतदान चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक बरकरार रखें -महेश प्रताप राणा
हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर से अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा ने क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए के क्लस्टर शिवालिक नगर,संत कृपालनगर,देवनगर,नवोदय नगर,हरिद्वार ग्रीन,सुभाष नगर,टिहरी विस्थापित आदि क्षेत्रों में कई जनसभाओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए महेश प्रताप राणा ने कहा कि आपका जोश और होश मतदान होने तक शांत ना होने पाए। उन्होंने कहा कि जो जोश मतदाताओं और कार्यकर्ता में हैं। उसे चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक बरकरार रखें।आप की जीत सुनिश्चित है। जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ ने विरोधियों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया है। क्षेत्र के लोगों का खुलकर समर्थन में आना उनके लिए संजीवनी का कार्य कर रहा है। बस अब वोट के माध्यम से जीत पक्की करनी है। महेश प्रताप राणा ने कहा कि कार्यकर्ता अपने अपने वार्ड के कार्य करवाने के लिये लिस्ट बना लें। जो प्राथमिकता के आधार पर जनसेवा के कार्य होने हैं,उन्हें पहले करवाया जाएगा। वरिष्ठ कांग्र्रेस नेता राजबीर सिंह चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोक गीतकार उत्तराखण्डरत्न नरेंद्र सिंह नेगी सोमवार को शिवालिक नगर से कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप सिंह राणा के समर्थन में नवोदयनगर,पुराना पीठ बाजार में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।