नगर निगम चुनाव के लिए कल (आज) होगी मतगणना


हरिद्वार। प्रशासन ने नगर निगम चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं। बृहस्पतिवार को मतदान संपन्न होने के बाद मतपेटियों को भल्लाा कालेज में बनाए मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है। रिटर्निग आफिसर लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि सवेरे 8बजे से मतगण्ना शुरू होगी। मतगणना के लिए 25टेबल लगायी गयी हैं। जिसमें मेयर व पार्षद पदों के लिए डाले गए वोटों की गिनती होगी। मतगणना के कुल 8 राउंड होंगे। सभी नतीजे रात तक आ जाएंगे। चुनाव परिणाम आने में देरी ना हो,इसके लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं। स्ट्रांग में रखी मतपेटियों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। कड़ी सुरक्षा में रखी मतपेटियों को प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के सामने सील किया गया है। जिन्हें प्रत्याशियों के सामने ही खोला जाएगा। 

मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन ने जारी किया रूट प्लान

हरिद्वार। भल्ला कालेज में होने वाली नगर निगम चुनाव की मतगणना के लिए पुलिस प्रशासन की और रूट प्लान जारी किया गया है। 

रूट प्लान के मुताबिक पार्किंग व्यवस्था-दोपहिया वाहन टाउन हॉल के समीप पार्क किए जाएंगे। कार व अन्य बड़े वाहन ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में पार्क किए जाएंगे। अधिकारियों, कर्मचारियों के वाहन भल्ला स्टेडियम के सामने रोड़ पर पार्क किए जाएंगे। एसपी सिटी आवास कट से पीडब्लयूडी तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक ऑटो, विक्रम, ई रिक्शा नहीं चलेंगे। मतगणना के दौरान भीड़ बढ़ने पर तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

रूट व्यवस्था

कनखल से बस अड्डा,रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन शंकराचार्य चौक→तुलसी चौक→शिव मूर्ति चौक होते हुए जाएंगे।रानीपुर मोड़ से बस अड्डा,रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन ऋषिकुल तिराहा→देवपुरा चौक होते हुए जाएंगे। एसपी सिटी आवास कट से भल्ला कालेज रोड से सहगल गली से कुर्मांचल बैंक तक का रूट जीरो जोन रहेगा।