बंदूक और कारतूस समेत दबोचा


हरिद्वार। नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस ने बंदूक और कारतूस समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीती रात हलवाहेड़ी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी गुलफाम पुत्र यामीन निवासी डेरा भौंरी थाना बहादराबाद के कब्जे से 12 बोर की सिंगल बैरल बंदूक व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार,एएसआई करम सिंह चौहान,हेडकांस्टेबल राकेश नेगी व कांस्टेबल चंदन सिंह चौहान शामिल रहे।